झांकी प्रतियोगिता

आज दिनांक 26 जनवरी 2025 को छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित झांकी प्रतियोगिता में एनएसएस यूनिट डीबीएस कॉलेज ,कानपुर द्वारा आदरणीय प्राचार्य डॉ. अनिल मिश्रा जी के मार्गदर्शन तथा कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गौरव सिंह के नेतृत्व में प्रतिभाग किया गया I झांकी प्रतियोगिता की थीम महाकुंभ 2025 थी I अतः थीम के अनुरूप ही एनएसएस के स्वयंसेवकों ने भगवान शिव , पवित्र संगम स्थान पर मिलने वाली तीनों नदियों के गंगा, यमुना तथा सरस्वती के प्रतीक के रूप में वेशभूषा धारण कर इस झांकी प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया I इस झांकी में शिव के रूप में अभिषेक प्रजापति गंगा जमुना तथा सरस्वती क्रमशः अनंतिका , प्रियांशी , मानवी तथा साधु के रूप में क्रमशः यश प्रजापति अमित तथा प्रतीक स्वयंसेवको ने रूप धारण किए I
इस झांकी में शुभ यादव, मुदित ,सुरजीत रिया, सोनी ,भूमिका, सौरभ गुप्ता ,हर्षित शर्मा आदि स्वयंसेवक भी उपस्थित रहे I

Scroll to Top