पढ़े विश्वविद्यालय बढ़े विश्वविद्यालय, पढ़े महाविद्यालय बढ़े महाविद्यालय

छात्रों के बीच सामूहिक पठन संस्कृति विकसित करने और उन्हें संवाद कौशल विचारशीलता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल के निर्देश पर डी.बी.एस. महाविद्यालय में “पढ़े विश्वविद्यालय बढ़े विश्वविद्यालय, पढ़े महाविद्यालय बढ़े महाविद्यालय’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मोबाइल की दुनिया में समय बिता रहे छात्रों को किताबों की ओर वापस लाना है।छात्रों के बीच पढ़ने की रुचि विकसित करना है जो उनके अच्छे भविष्य के लिए हितकर होगा।

Scroll to Top