Biography:
डॉ0 साधना अग्रवाल असिस्टेंट प्रोफेसर (हिन्दी-विभाग) डी0 बी0 एस0 कॉलेज, कानपुर में कार्यरत हैं। इनकी शैक्षणिक योग्यता में हाई स्कूल और इण्टर मीडिएट राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज,पुखरायां (कानपुर-देहात) से, बी0 ए0 और एम0 ए0 (हिन्दी) कानपुर विश्वविद्यालय से तथा विद्या -वाचस्पति की उपाधि सन 1998 में छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर से प्राप्त की। लगभग 50 सेमिनारों में प्रतिभागिता, 9 रिसर्च पेपर ISSN, 10 बुक चेप्टर ISBN, 4 वर्कशाप, शिक्षक रत्न सम्मान और 2023 में गुरु अंतर्राष्ट्रीय गौरव सम्मान को प्राप्त किया।
Faculty Type: Regular
Academic Qualification: Ph.D.
Research Area: समकालीन परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में राष्ट्रकवि सोहनलाल द्विवेदी का साहित्यिक योगदान
More Faculty in Department of Hindi: