हर घर तिरंगा अभियान जागरूकता कार्यक्रम

आज दिनांक 13.08.2024 को हर घर तिरंगा अभियान जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत एनएसएस इकाई डीबीएस कॉलेज, कानपुर में प्राचार्य डॉ . अनिल कुमार मिश्रा जी के मार्गदर्शन तथा कार्यक्रम अधिकारी डॉ.गौरव सिंह के नेतृत्व में कॉलेज कैंपस से होते हुए गोविंद नगर कच्ची बस्ती के लिए एक रैली निकाली गई I जिसमें एनएसएस के स्वयंसेवकों तथा महाविद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया I इस रैली के अंतर्गत तिरंगा से संबंधित नारे लगाए गए तथा स्वयंसेवकों द्वारा झंडा लेकर बस्ती के लोगों को जागरूक किया गया I बस्ती में रहने वाले नागरिकों को अपने घरों तथा दुकानों पर तिरंगा लगने के लिए प्रेरित किया गया I रैली में सूरज सिंह , वंश, राहुल सोनी, अनामिका , नियति आकांक्षा आदि स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया |

   

   

Scroll to Top