A Lecture on NEP2020 (An Orientation Programme)

आज दिनांक 03/09/2024 को शिक्षा शास्त्र विभाग द्वारा NEP(2020)-An Orientation programme का आयोजन कमरा न 204 में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ज्वाला देवी महिला पी जी कॉलेज की डॉक्टर ममता शुक्ला (असि. प्रो.) ने अपना बहुमूल्य समय देकर बीए प्रथम सेमेस्टर के छात्र छात्राओं को NEP(2020) के बारे में विस्तार से बताया।कार्यक्रम में विभाग के श्री दीपक कुमार (असिस्टेंट प्रो) द्वारा मंच संचालन किया गया | इसके साथ साथ विभाग के अन्य सदस्य डॉक्टर कौशलेंद्र तिवारी (असिस्टेंट प्रो), डॉक्टर गौरव सिंह, श्री अजय कुमार उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत में विभागाध्यक्ष श्री प्रवीन सिंह द्वारा मुख्य अतिथि को धन्यवाद ज्ञापन देकर कार्यक्रम का समापन किया गया|

 

 

Scroll to Top