Poster Competition on the World Literacy Day

आज दिनांक 09.09.2024 को शिक्षा शास्त्र विभाग के द्वारा विश्व साक्षरता दिवस के उपलक्ष्य पर छात्र और छात्राओ की जागरूकता के लिए एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम, तृतीय और पंचम सेमेस्टर के छात्र और छात्राओ द्वारा पोस्टर बनाकर प्रदर्शन किया गया। प्राचार्य प्रो अनिल कुमार मिश्रा द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय और तृतीय का निर्णय विभाग के डॉ कौशलेंद्र तिवारी और डॉ दीपक कुमार द्वारा किया गया।प्रथम पुरस्कार के लिए इरम नाज (तृतीय सेमेस्टर),द्वितीय पुरुस्कार के लिए विदुशी त्रिपाठी (प्रथम सेमेस्टर), तृतीय पुरूस्कार के लिए संजू गुप्ता(पंचम सेमेस्टर) का चयन किया गया। पुरस्कृत छात्र और छात्राओ को प्राचार्य सर द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ गौरव सिंह द्वारा किया गया। अंत में कार्यक्रम का समापन विभागाध्यक्ष डॉ प्रवीन सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करके किया गया।

   

     

Scroll to Top