5 सितंबर 2024 को शिक्षक दिवस के अवसर पर इतिहास विभाग द्वारा “राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की भूमिका”पर एक व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जेल अधीक्षक श्री मंजीव विश्वकर्मा जी ने उपस्थित होकर छात्र-छात्राओं का ज्ञानवर्धन एवं उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष डॉ. एस.एन. श्रीवास्तव के द्वारा भी विद्यार्थियों को श्री सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन मूल्यों एवं शिक्षक की राष्ट्र निर्माण में भूमिका के बारे में अवगत कराया। डॉ सुनील कुमार पांडेय ने भी विद्यार्थियों के जीवन में शिक्षक के महत्व के बारे में अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में विभाग के सभी अध्यापकों ने उपस्थित रहकर विद्यार्थियों को संबोधित किया।इस विशिष्ट कार्यक्रम में विद्यार्थियों जैसे साक्षी शर्मा, सौरभ आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये।💐💐💐