दिनांक 03.10.2024 दिन गुरुवार को गांधी जयंती के उपलक्ष्य में छात्र छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए शिक्षा शास्त्र विभाग, एन सी सी यूनिट और एन एस एस यूनिट के सयुक्त तत्वाधान में रंगोली और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन आर्ट गैलरी में किया गया । जिसमें छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रो अनिल कुमार मिश्रा के कर कमलों से गांधी जी की प्रतिमा माल्यार्पण के द्वारा किया गया। इसके पश्चात प्राचार्य सर द्वारा छात्र छात्राओं को संबोधित किया गया जिसमें उन्होंने आज के समय में गांधी जी की प्रासंगिकता के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किए और श्रम की महत्ता के बारे में बताया। अंत में पोस्टर और रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को प्राचार्य सर द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में विभाग के अन्य सदस्य श्री प्रवीन सिंह(विभागाध्यक्ष), डॉ कौशलेंद्र तिवारी, डॉ गौरव सिंह, श्री अजय कुमार, श्री दीपक कुमार उपस्थित रहे।