डी.बी.एस. पीजी कॉलेज कानपुर में दिनांक 13 मार्च 2024 को महाविद्यालय की स्पोर्ट कमेटी के द्वारा वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस खेलकूद प्रतियोगिता में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की। महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ सुनील कुमार पांडेय के द्वारा यह बताया गया कि इस वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर लंबी दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, जैवलिन थ्रो शॉट पुट प्रतियोगिताओं में अपनी भागीदारी की। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस आयुक्त यातायात शिवा सिंह जी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता में विजेता छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अनिल कुमार मिश्रा, आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटर प्रो. के.के. श्रीवास्तव एवं इतिहास विभाग के अध्यक्ष प्रो. विजय कुमार खरे एवं डॉ सुनील कुमार श्रीवास्तव के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया।