आज दिनांक 19.9.2024 को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, डीबीएस कॉलेज कानपुर द्वारा शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के क्रम में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा ( 17.09.2024 – 02.10.2024 ) के अंतर्गत कार्यक्रम अधिकारी डा. गौरव सिंह द्वारा महाविद्यालय के प्रांगण की साफ सफाई का निर्णय लिया गया I कार्यक्रम अधिकारी के दिशा निर्देशों के क्रम में महाविद्यालय के फिजिक्स विभाग के पीछे कला संकाय की कक्ष स. 122 – 124 के सामने स्थित टेनिस कोर्ट में उगी हुई खरपतवार , घास तथा अनावश्यक छोटे-छोटे पौधों को खुरपी तथा दराती से काटकर एक जगह इकट्ठा किया गया I फिर स्वयंसेवकों द्वारा उन्हें महाविद्यालय में स्थित कूड़ेदान में उठाकर फेंक गया इसके अतिरिक्त स्वयंसेवकों ने वहां उपस्थित गैर शैक्षणिक कर्मचारियों से इन स्थानों पर पान मसाला खाकर न थूकने का निवेदन किया जिससे इस परिसर को साफ सुथरा रखा जा सके I इस अवसर पर स्वयंसेवकों में, ज्योति, राजकुमार,अभिषेक, वंश, सूरज सुजीत, शिखर प्रताप व शुभ यादव , परितोष आदि उपस्थित रहे I