आज दिनांक 17.9.2024 को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, डीबीएस कॉलेज कानपुर द्वारा शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के क्रम में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा ( 17.09.2024 – 02.10.2024 ) का शुभारंभ किया गया | कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार मिश्रा जी के द्वारा तथा कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गौरव सिंह द्वारा किया गया | डॉ. गौरव सिंह ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों , एनएसएस समिति के सदस्यों, स्वयंसेवकों तथा छात्र-छात्राओं का स्वागत किया | इसके पश्चात उन्होंने स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत संपन्न किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की तिथिवार रूपरेखा उपस्थित स्वयंसेवकों के समक्ष प्रस्तुत की | उन्होंने बताया कि स्वच्छता ही सेवा पगवाड़ा के अंतर्गत शासन स्वयंसेवकों से अपेक्षा करता है कि वह पब्लिक प्लेसेस जैसे – रेलवे स्टेशन ,बस स्टेशन, तालाब ,नदी, पोखर, स्कूल , कॉलेजों के मैदान, स्पोर्ट ग्राउंड्स,सब्जी मंडी आदि स्थानों पर जाकर साफ – सफाई के कार्यक्रम संचालित करें जिससे आम जन मानस में स्वच्छता के प्रति जागरुकता बढ़ सके | सभी स्वयंसेवकों को निर्देशित किया गया कि वह एनएसएस इकाई द्वारा संचालित होने वाले सभी कार्यक्रमों में बढ़- चढ़ कर हिस्सा लें | कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे शिक्षाशास्त्र विभाग के पर्यावरण विशेषज्ञ प्रोफेसर डॉ. कौशलेंद्र तिवारी द्वारा उपस्थित सभी स्वयंसेवकों तथा छात्र-छात्राओं को बताया गया कि मानवीय हस्तक्षेप के कारण पर्यावरण में प्रदूषण एक गंभीर समस्या बन गया है जिससे मानव ही नहीं बल्कि अन्य पशु पक्षियों का भी जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है | यदि हम समय रहते नहीं चेते तो स्थितियां अत्यंत गंभीर हो जाएगी तब चाह कर भी हम उन पर नियंत्रण नहीं कर पाएंगे | कार्यक्रम में एन एस एस समिति के डॉ. जगदीप दिवाकर, डॉ. श्याम नारायण मिश्रा, शिव नारायण सिंह, डॉ. रंजीत यादव व स्वयंसेवकों में अभिषेक, वंश, सूरज सुजीत, शिखर प्रताप व शुभ यादव आदि उपस्थित रहे|