आज दिनांक 6 मार्च 2025 को डी.बी.एस. कॉलेज में” नशा मुक्त भारत – दहेज मुक्त भारत”विषय पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्रों एवं छात्राओं को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर कुमार मिश्रा ने कहा आज देश में 75% आबादी किसी न किसी प्रकार का नशा कर रही है, देश के उज्जवल भविष्य के लिए देश के युवाओं को नशे से दूर रहना आवश्यक है, अतः देश में नशा मुक्ति का अभियान चलाया जा रहा है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य जी ने छात्रों एवं छात्राओं को किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने के लिए शपथ दिलाई। साथ ही दहेज ना लेंगे ना देंगे विषय पर भी छात्र एवं छात्राओं को शपथ ग्रहण कराई गई। इस अवसर इस अवसर पर महाविद्यालय की मिशन शक्ति समिति की संयोजिका डॉ.नीति सिंह डॉ. सीमा निगम डॉ.अर्चना सक्सेना डॉ.रंजना सिंह श्रीवास्तव डॉ. अनीता सिंह आदि उपस्थित रहे।