आज दिनांक 21.10.2024 को इतिहास विभाग डीबीएस कॉलेज के द्वारा यूजीसी नेट परीक्षा (जून 2024) में उत्तीर्ण इतिहास विभाग के 10 विद्यार्थियों को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अनिल कुमार मिश्रा के कर कमल द्वारा सम्मानित कराया गया। इस दौरान प्राचार्य सर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए आगामी यूजीसी नेट परीक्षा की तैयारी में लगे विभाग के अन्य सभी विद्यार्थियों को संबोधित किया और उन्हें अपने मध्य से उत्तीर्ण हुए छात्रों से प्रेरित होकर और गहनता से अध्ययन के लिए प्रेरित किया। आपने विभाग के साथ-साथ इसे महाविद्यालय के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए इसी प्रकार आगे भी प्रगति के पथ पर बढ़ाने के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया। विद्यार्थियों के इस सम्मान समारोह में विभाग के सम्माननीय पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो विजय कुमार खरे भी उपस्थित रहे। उनके द्वारा विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए सदैव आगे बढ़ाने के लिए आशीर्वचन प्रदान किया गया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर विभाग के अन्य सभी अध्यापक विभागाध्यक्ष डॉ एस. एन. श्रीवास्तव, डॉ मोनिका गुप्ता, डॉ रीतेश यादव, डॉ प्रियंका सोनवानी, डॉ सुनील कुमार पांडेय, डॉ के.डी. यादव एवं डॉ सुधीर कुमार वर्मा भी उपस्थित रहे।