दिनाँक 07 अक्टूबर 2024 को डी. बी.एस. कालेज कानपुर में वनस्पति विज्ञान विभाग की बी.एस-सी. – प्रयोगशाला में “स्वच्छता विषय” पर प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्वच्छता से सम्बंधित राष्ट्रीय एवं राज्य/निकाय स्तरीय विषयों पर, कार्यक्रम में उपस्थित स्नातक/परास्नातक छात्र/छात्राओं से प्रश्नोत्तरी के माध्यम से उत्तर प्राप्त किये गये। कार्यक्रम की उपयोगिता पर सर्वप्रथम वनस्पति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष द्वारा संक्षिप्त उदबोधन के पश्चात स्वच्छता अनुरक्षण समिति के प्रभारी डॉ. अमित तिवारी द्वारा उक्त विषय की दैनिक जीवन में महत्वता एवं जागरूकता को समझाते हुये अनेक रोचक प्रश्न किये गये। कार्यक्रम में उपस्थित छात्र/छात्राओं ने अनेकों प्रश्नों के उत्साहपूर्वक त्वरित उत्तर दिये। इस अवसर पर समिति के सदस्य श्री महेश चंद्र एवं वनस्पति विज्ञान विभाग के समस्त शिक्षक/शिक्षिकायें उपस्थित रहे।