छात्रा शिकायत प्रकोष्ठ के तत्वावधान में दिनांक 29 अगस्त 2024 को पूर्वाह्न 11:30 बजे डी बी एस कॉलेज में पुस्तकालय के सामने कोलकाता काण्ड के विरोध में मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया। उक्त कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रो अनिल कुमार मिश्र ने कहा कि वर्तमान समाज अनेक अवशिष्ट सामग्रियों से भरा पड़ा है जिसका सीधा प्रभाव व्यक्तियों की मानसिकता पर पड़ रहा है। जिससे आए दिन समाज में इस प्रकार की घटनाएं हो रही हैं। ऐसे में संस्कार युक्त शिक्षा ही इस दूषित मानसिकता को समाप्त कर सकती है । कार्यक्रम की संयोजिका प्रोफ़ेसर प्रीति राठौर ने कहा कि आज महिलाए कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं आए दिन देश में कहीं न कहीं बड़ी वारदात हो रही है। सन 2012में जहां प्रतिदिन का औसत 70 था वहीं आज प्रतिदिन का औसत 85 है। यह घिनौना दृश्य समाज को और विकृत बना रहा है। हमें अब अपने बेटो को और पुरुषों को इसके लिए संस्कारित और जागृत करना होगा कि वे माताओं बहनों की इज्ज़त एवं सम्मान करें। यह आन्दोलन केवल महिलाओं का ही नहीं वल्कि सम्पूर्ण समाज का है। प्रदर्शन में save the savior, नारी को आगे बढ़ाना है, देश को सशक्त बनाना है, सम्मान प्रतिष्ठा और अधिकार महिला सशक्तिकरण का है आधार, stop violence against women, आदि नारे लगाए गए। इसमें महाविद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाए एवं छात्र छात्राएं सम्मिलित हुए।