नशा मुक्ति अभियान-01 (एन. एस. एस. यूनिट, डी.बी.एस. कॉलेज, कानपुर)

दिनांक 12.08.2024 को एनएसएस इकाई, डीबीएस कॉलेज कानपुर द्वारा नशा मुक्ति अभियान -01 महाविद्यालय के प्रांगण में एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गौरव सिंह के नेतृत्व में चलाया गया| शासन के निर्देश के क्रम में तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान का एक बैनर , नोडल अधिकारी तंबाकू नियंत्रण डॉ. अनुज कुमार तथा स्वयंसेवकों के सहयोग से महाविद्यालय में कक्षाओं के लिए जाने वाले प्रवेश द्वार के एक पिलर पर लगाया गया| जिससे महाविद्यालय में आने जाने वाले छात्रों, शिक्षकों तथा गैर शैक्षणिक स्टाफ की नजर उस पर पड़ सके| इसका उद्देश्य छात्र-छात्राओं रोकना, शिक्षकों व कर्मचारी को नशे की प्रवृत्ति से दूर रखना तथा तंबाकू के कारण महाविद्यालय के अंदर होने वाली गंदगी रोकना है| बैनर को स्थापित करने के पश्चात शिक्षकों , कर्मचारियों छात्र-छात्राओं, स्वयंसेवकों को नशा मुक्त भारत बनाने हेतु शपथ ग्रहण कराया गया I कार्यक्रम में डॉ संतोष यादव, डॉ. अनुज कुमार ,डॉ राजेश निगम , डॉ. जगदीप दिवाकर व डॉ.मोनिका गुप्ता तथा सूरज, वंश ,यश प्रिया, आकांक्षा तथा किरण आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे|

   

     

Scroll to Top