आज दिनांक 26 11.2024 को डी.बी.एस. कॉलेज गोविंद नगर कानपुर में एन.सी.सी. रेसिग डे के अवसर पर महाविद्यालय में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत एन.सी.सी. कैडेट्स ने यह संकल्प लिया है कि एकता और अनुशासन को ध्यान में रखते हुए महाविद्यालय को स्वच्छ बनाना है।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अनिल कुमार मिश्रा जी एवं डॉ अजय कुमार सी.टी.ओ. के नेतृत्व में यह शपथ दिलाई गई कि महाविद्यालय को ही स्वच्छ नहीं बनाएंगे बल्कि इस देश में जहां मेरी और मेरे कैडेट्स की जरूरत पड़ेगी तो हम लोग निष्ठा के साथ कार्य करेंगे।इस अवसर पर महाविद्यालय के सह आचार्य डॉ दीपक कुमार त्रिपाठी एवं शिक्षा शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ प्रवीण कुमार सिंह मौके पर उपस्थित रहे।