आज दिनांक 08.08.2024 को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई डी. बी.एस. कॉलेज , कानपुर द्वारा बजट पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के ऑडिटोरियम हॉल में किया गया I कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार मिश्रा जी थे तथा कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ गौरव सिंह ने किया I कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में अर्थशास्त्र विभाग के डॉ. राजेश निगम व डॉ संतोष यादव ने प्रतिभाग किया I प्राचार्य महोदय द्वारा बजट – 2024 के मुख्य बिंदुओं को बताया गया तथा उन्होंने एन. एस. एस. के स्वयंसेवकों को को बजट के विषय में अध्ययन करने की सलाह दी I बजट के माध्यम से हमें पता चलता है कि सरकार द्वारा धन का व्यय किन-किन क्षेत्रों में किस मात्रा में किया जा रहा है I डॉ संतोष यादव ने बताया कि बजट के माध्यम से हमें जानते हैं कि सरकार अगले वित्तीय वर्ष में किन वस्तुओं पर टैक्स बढ़ा रही है तथा किन क्षेत्रों में सब्सिडी प्रदान कर रही है I डॉ गौरव सिंह ने बताया कि सरकार अगले वित्तीय वर्ष के लिए खर्चो का एक अनुमान लगाती है तथा उन खर्चों को पूरा करने के लिए किसी नए टैक्स का सृजन भी कर सकती है या पहले से चले आ रहे टैक्स को बढ़ा सकती है या किसी वस्तु या सेवा पर दी जारी सब्सिडी को कम भी कर सकती है I इस तरह से अतिरिक्त आय का सृजन सरकार करती है I कार्यक्रम में शिक्षाशास्त्र विभाग से डॉ प्रवीण कुमार , कौशलेंद्र तिवारी तथा स्वयंसेवकों में आशीष , नेहा सूरज, वंश , सतीश ,आकांक्षा तथा शिखा आदि स्वयंसेवक को सहित अन्य छात्र-छात्राओं ने भी प्रतिभाग किया|