एन एस एस स्थापना दिवस

आज दिनांक 24.09.2024 को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, डीबीएस कॉलेज , कानपुर द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार मिश्रा जी के मार्गदर्शन एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ गौरव सिंह के नेतृत्व में एन एस एस स्थापना दिवस महाविद्यालय से कुछ दूरी पर यूनिट द्वारा चयनित हरिजन बस्ती में स्थित खालसा इंटर कॉलेज में मनाने का निर्णय लिया गया I इस क्रम में सर्वप्रथम स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय से खालसा इंटर कॉलेज तक एक स्वच्छता रैली निकाली I खालसा इंटर कॉलेज पहुंचने के पश्चात एनएसएस के स्वयंसेवकों ने वहां के प्रधानाचार्य से मिलकर उन्हें एन एस एस स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी I इसके पश्चात एन एस एस स्थापना दिवस को इंटर कॉलेज के छात्रों तथा स्वयंसेवकों ने मिलकर मनाया I जिसमें कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गौरव सिंह ने एन एस एस स्थापना दिवस के विषय में तथा एन एस एस के कार्यों के विषय में सभी उपस्थित छात्र-छात्राओं को जानकारी दी I स्थापना दिवस के विषय में जानकारी देने के पश्चात कार्यक्रम अधिकारी ने कॉलेज में साफ सफाई हेतु प्रधानाचार्य महोदय की अनुमति प्राप्त की I स्वयंसेवकों ने कॉलेज में उगी हुई खरपतवार , घास तथा अनावश्यक छोटे-छोटे पौधों को खुरपी तथा दराती से काटकर एक जगह इकट्ठा किया गया I विद्यालय के गार्डन में पड़ी हुई पॉलिथीन तथा प्लास्टिक की बोतलों को स्वयंसेवकों द्वारा एक बोरी में एकत्रित किया गया इस कार्य में कॉलेज में पढ़ने वाले कक्षा 9 तथा 10 के छात्रों को भी सम्मिलित किया गया I इसके अतिरिक्त स्वयंसेवकों ने वहां उपस्थित गैर शैक्षणिक कर्मचारियों से विद्यालय में पान मसाला खाकर न थूकने का निवेदन किया जिससे इस परिसर को साफ सुथरा रखा जा सके I इस अवसर पर स्वयंसेवकों में अभिषेक , प्रिंस , मयंक, अमृत, आसिफ अभिषेक कुमार, वंश, सूरज सुजीत, शिखर प्रताप व शुभ यादव , नियति ,सोनी , परितोष , अनंतिका, नूपुर आदि उपस्थित रहे I

Scroll to Top