Orientation Program in Department of Teacher’s Education

आज दिनांक 12.9.2024 को डी.बी.एस. कॉलेज, कानपुर के शिक्षक-शिक्षा विभाग में बी.एड. छात्रों के लिए अभिविन्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में प्राचार्य प्रो० अनिल कुमार मिश्रा ने शैक्षिक परिवेश को बेहतर बनाने में शिक्षकों के योगदान को महत्वपूर्ण बताते हुए उन्हें अपनी जिम्मेदारियों के प्रति सजग रहने की जरूरत जताई।शिक्षक- शिक्षा विभाग के अध्यक्ष प्रो० सुनील कुमार उपाध्याय ने बी . एड. प्रशिक्षुओं से आग्रह किया कि वह अपने प्रशिक्षण के दौरान अच्छा शिक्षक बनने पर जोर दें और अपने रोजगार के साथ समाज और राष्ट्र के प्रति भी अपने कर्तव्यों को समझें। शिक्षक केवल परिवार ही नहीं राष्ट्र की भी चिंता करने वाला होता है। कार्यक्रम के अंत में प्रो० अलका सक्सेना ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ० पंकज अस्थाना ने किया। कार्यक्रम में डॉ० नीलम श्रीवास्तव डॉ० अनुज वर्मा डॉ० ममता सिंह डॉ० दीपाली द्विवेदी डॉ बिंदुरानी,डॉ० अरुणेश अवस्थी आदि उपस्थित रहे।

 

Scroll to Top