आज दिनांक 08.08.2024 दिन गुरुवार को महाविद्यालय के शिक्षा शास्त्र विभाग में प्रवेशित नए छात्र और छात्राओ का गुरु दीक्षा कार्यक्रम (ओरिएंटेशन प्रोग्राम) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की छात्रा आकृति पांडे द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से हुआ। इसके पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो अनिल कुमार मिश्रा के द्वारा छात्र और छात्राओ का उद्बबोधन किया गया।इसके पश्चात विभाग के अन्य सदस्य डॉ कौशलेंद्र तिवारी,अजय कुमार,दीपक कुमार द्वारा छात्र और छात्राओ को विभाग और पाठ्यक्रम से अवगत कराया गया। अंत में विभागाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह द्वारा छात्र और छात्राओ को सफलता के मूल मंत्रों के बारे में बताकर धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। मंच संचालक के रूप में विभाग के डॉ गौरव सिंह द्वारा महत्व पूर्ण भूमिका निभाई गई।