संस्कृत विभाग में संपन्न हुआ दीक्षारंभ कार्यक्रम

सत्र 2024- 25 में नव प्रवेशित छात्रों के लिए दीक्षारम्भ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो अनिल मिश्रा, विभाग प्रभारी प्रो प्रीति राठौर, IQAC समन्वयक प्रो के के श्रीवास्तव एवं डॉ प्रत्युष वत्सला द्विवेदी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सभी नवप्रवेशित छात्र – छात्राओं ने सहभागिता किया। प्राचार्य ने महाविद्यालय का इतिहास एवं अनुशासन के सन्दर्भ मे चर्चा की। प्रो प्रीति राठौर ने पाठ्यक्रम, मूल्यांकन, सेमेस्टर प्रणाली परीक्षा, और विषय की उपयोगिता तथा विभागीय गतिविधियों जैसे पोस्टर प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, श्लोक वाचन व संस्कृत संभाषण प्रतियोगिता पर चर्चा की। प्रो के के श्रीवास्तव ने महाविद्यालय स्तर पर बनी समितियों पर चर्चा की । कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रत्युष वत्सला द्विवेदी ने किया।

 

Scroll to Top