आज दिनांक 27 सितंबर 2024 को विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर इतिहास विभाग के द्वारा सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों की 6 टीमों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अनिल कुमार मिश्रा जी ने उपस्थित होकर विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाते हुए पर्यटन से होने वाले लाभों पर चर्चा की एवं भारत में पर्यटन को किस प्रकार बढ़ावा दिया जाए इसके लिए विभिन्न उपायों पर भी चर्चा की। प्रतिभागी 6 टीमों में से प्रथम स्थान कंचनजंगा टीम को द्वितीय स्थान एटलस टीम को एवं तृतीय स्थान अरावली टीम को मिला। विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन करते हुए पुरस्कारों एवं प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में विभाग के सभी अध्यापकों की उपस्थिति रही।