आज दिनांक 20.09.2024 को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, डीबीएस कॉलेज कानपुर द्वारा भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के क्रम में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत *SHS मेगा इवेंट* आयोजित किया गया I इसके अंतर्गत कार्यक्रम अधिकारी डा. गौरव सिंह द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार मिश्रा जी के मार्गदर्शन में सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्रांगण में सभी स्वयंसेवकों व छात्र-छात्राओं को एकत्रित किया गया I इसके पश्चात उन्हें स्वच्छता से संबंधित शपथ दिलाई गई I जिसमें हिंदी विभाग के शिव नारायण सिंह शिक्षाछात्र विभाग से डॉ. कौशलेंद्र तिवारी, समाजशास्त्र विभाग से डॉ. जगदीप दिवाकर तथा जीव विज्ञान विभाग से श्याम नारायण मिश्रा जी द्वारा महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया गया I शपथ ग्रहण करने के पश्चात स्वयंसेवकों द्वारा महाविद्यालय के टेनिस कोर्ट में पड़े कूड़े को साफ किया गया I इसके पश्चात पूर्व निश्चित कार्यक्रम के अनुसार गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन में स्टेशन मास्टर श्रीमती मीना खरे जी से गोविंदपुरी स्टेशन में प्लास्टिक एवं इधर-उधर बिखरे कूड़े की सफाई करने एवं रेल यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु प्रवेश की अनुमति के संबंध में कार्यक्रम अधिकारी गौरव सिंह जी द्वारा फोन पर संपर्क किया गया I स्टेशन में प्रवेश की अनुमति मिलने के पश्चात सभी स्वयंसेवक तथा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम अधिकारी गौरव सिंह के नेतृत्व में एक रैली महाविद्यालय से गोविंदपुरी स्टेशन तक निकालने का फैसला किया I महाविद्यालय में प्राचार्य महोदय द्वारा रैली को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करते हुए गोविंदपुरी स्टेशन की ओर कार्यक्रम अधिकारी के नेतृत्व में रवाना किया I महाविद्यालय से गोविंदपुरी तक पहुंचने में स्वयंसेवकों द्वारा सामान्य जनमानस को भी जागरूक करने के लिए रैली में स्वच्छता से संबंधित विभिन्न प्रकार के नारे लगाए गए I गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर सर्वप्रथम रेलवे स्टेशन के गेट के पास पड़ी हुई प्लास्टिक पॉलिथीन को एक बोरी में एकत्रित किया गया I इसके पश्चात स्टेशन के गेट पर स्टेशन मास्टर मीणा खरे जी द्वारा स्वयंसेवकों का स्वागत किया गया I स्टेशन में प्रवेश के पश्चात स्वयंसेवकों ने स्टेशन के एक कोने से लेकर दूसरे कोने तक पड़ी हुई प्लास्टिक पॉलिथीन तथा मसाला खाकर फेके गए पैकेट, नमकीन ,विसकिट के खाली पैकेट व कागज के टुकड़ों को झाडू लगाकर एक बोरी में एकत्रित किया गया तथा उसी समय स्टेशन पर आ कर खड़ी हुई ट्रेन से उतरे यात्रियों को गंदगी न फैलाने के लिए प्रेरित भी किया तथा विभिन्न प्रकार के स्वच्छता संबंधी नारे भी लगाए I इसके पश्चात स्टेशन के एक छोर पर खड़े हुए अनावश्यक घास तथा खरपतवार को साथ लाई हुई खुरपी, दराती तथा तलवार से साफ किया तथा उन्हें उठाकर कूड़ेदान में फेंका I इस कार्य में स्टेशन के कर्मचारी तथा पुलिस सुरक्षा बल द्वारा भी स्वयंसेवकों को सहयोग प्रदान किया गया तथा उन्होंने ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन पर करने हेतु कार्यक्रम अधिकारी से निवेदन किया I इसके पश्चात सभी स्वयंसेवक महाविद्यालय के लिए रवाना हो गए I महाविद्यालय पहुंचकर सभी ने साबुन से हाथ धोये तथा जलपान ग्रहण करने के पश्चात कार्यक्रम समाप्त की घोषणा कर दी गई I इस अवसर पर एन एस एस समिति के सदस्यों डॉ. जगदीप दिवाकर , डॉ. श्याम नारायण मिश्रा, शिव नारायण सिंह जी तथा कौशलेंद्र तिवारी जी द्वारा सहयोग प्रदान किया गया I इस अवसर पर स्वयंसेवकों में, यश, मयंक, ज्योति, राजकुमार,अभिषेक, वंश, सूरज सुजीत, शिखर प्रताप व शुभ यादव, दीपान्शु , परितोष , अनंतिका गुप्ता आदि उपस्थित रहे I