आत्महत्या रोकथाम जागरूकता कार्यक्रम

आज दिनांक 14/09/2024 को डी बी एस महाविद्यालय में समाजशास्त्र विभाग एवं उर्सला अस्पताल के मनोरोग विभाग के संयुक्त तत्वाधान के तहत उ.प्र. सरकार द्वारा आत्महत्या रोकथाम जागरूकता हेतु कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रो राजीव सिंह जी ने किया।उर्सला अस्पताल के मनोरोग विभाग के मनोचिकित्सक डॉ सुधांशु मिश्रा ने कहा कि आज हर उम्र के लोगो में आत्महत्या की प्रवृत्ति बढ़ रही हैं । आपने आत्महत्या के कारणों की भी चर्चा की। कांशीराम अस्पताल के डॉ. संदीप सिंह ने कहा कि व्यक्ति के मन में नैराश्य अगर लंबे समय तक बना रहे तो मन में आत्महत्या संबधी विचार आने लगते हैं और व्यक्ति आत्महत्या की ओर प्रवृत्त होता है। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अनिल कुमार मिश्रा जी ने योग, ध्यान एवम व्यायाम आदि द्वारा आत्महत्या की प्रवृत्ति पर रोक लगाने पर जोर दिया। कार्यक्रम में आई क्यू ए सी प्रभारी प्रो. के.के. श्रीवास्तव, विभाग की सदस्य डॉ. हेमलता सांगुरी, डॉ. जगदीप दिवाकर, डॉ. प्रतिभा सिंह ने भी अपने विचारो को अभिव्यक्त किया। कार्यक्रम में डॉ.संतोष यादव, डॉ.अजय वर्मा, डॉ.दीपक त्रिपाठी एवम छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।

suicide-24suicide-24 suicide-24           suicide-24

Scroll to Top