डीबीएस कॉलेज शिक्षक शतरंज प्रतियोगिता 2024

दिनांक 28 अगस्त 2024 को खेलकूद समिति द्वारा डॉ.दीपक कुमार के निर्देशन में ,’डीबीएस कॉलेज शिक्षक शतरंज प्रतियोगिता 2024′ सफलतापूर्वक संपन्न किया गया । इस प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में डॉ. स्वदेश गुप्ता (भौतिक विज्ञान विभाग) विजेता एवं डॉ रजनीश कुमार ( रसायन विज्ञान विभाग ) उपविजेता रहे । महिला वर्ग में डॉ. प्रीति राठौर (विभागाध्यक्ष, संस्कृत विभाग) विजेता एवं डॉ. रितेश यादव इतिहास विभाग उपविजेता रहीं।💐💐💐

Scroll to Top