दिनांक ०५.१२.२०२४ को डी बी एस कॉलेज कानपुर द्वारा यातायात जागरूकता मार्च का आयोजन किया .कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो.अनिल कुमार मिश्रा जी द्वारा की गई कार्यक्रम प्रभारी ( रोवर्स) प्रोफ़ेसर विवेक कुमार पाण्डेय एवं कार्यक्रम प्रभारी( रेंजर्स ) डॉ . अर्चना शुक्ला कार्यक्रम में सम्मिलित हुई . तथा रोवर्स रेंजर्स के सदस्य डॉ . संतोष यादव एवं डॉ . प्रतिभा सिंह ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया रोवर्स रेंजर्स के विद्यार्थियों द्वारा कई नारे लगाए गए जैसे सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा एवं वाहन धीमा चलाएँ अपना क़ीमती जीवन बचायें का नारा लगाया और अपना उत्साह प्रदर्शित किया .