AWARENESS ABOUT THE ‘POSH’ ACT

महिला यौन उत्पीड़न समिति के अंतर्गत आज दिनांक 27 सितंबर 2024 को डीबीएस महाविद्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ।जिसकी मुख्य अतिथि कानपुर की प्रतिष्ठित साहित्यकार एवं कवियित्री माननीय डॉक्टर कमल मुसद्दी जी रही। प्राचार्य प्रोफेसर अनिल कुमार मिश्रा जी एवं डॉक्टर कमल मुसद्दी जी ने कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से किया। मुख्य अतिथि महोदया ने महिला यौन उत्पीड़न पर कानूनी प्रावधानों की चर्चा की और बताया कि महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी महिलाओं को अपने सम्मान के प्रति जागरूक होना चाहिए, जिससे हमारा आत्मविश्वास बढ़ता है एवं नई ऊर्जा का संचार होता है। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अनिल कुमार मिश्रा जी ने कहा प्राचीन भारतीय संस्कृति में महिलाओं को सम्मानित स्थान दिया गया है “यत्र नार्यस्तु पूज्यंते रमंते तत्र देवता”।महिलाओं का सम्मान परिवार, समाज और राष्ट्र की आवश्यकता एवं प्राथमिकता है । कार्यक्रम की संयोजिका प्रोफेसर प्रज्ञा अग्रवाल ने बताया की भारत सरकार के द्वारा वर्ष 2013 में कार्यस्थल पर महिलाओं की कार्य स्थल पर सुरक्षा किसी भी प्रकार के उत्पीड़न के निषेध एवं निवारण के लिए एक अधिनियम पारित किया गया है जिसके अंतर्गत हमारा यह प्रकोष्ठ कार्यरत है। महाविद्यालय परिसर में महिलाओं एवं छात्राओं के लिए सुरक्षित वातावरण देना हमारे प्रकोष्ठ की प्रतिबद्धता है।हमें सभी महिलाओं एवं छात्राओं को जागरूक करना है। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अर्चना सक्सेना जी ने किया। इस अवसर पर सभी सदस्य मुख्यरूप से प्रोफेसर सपना शुक्ला, डॉ नीलम श्रीवास्तव, डॉ प्रियंका सोनवानी, डॉ रेखा रानी एवं महाविद्यालय के सभी शिक्षिकाएं उपस्थित रही।

Scroll to Top