डॉ प्रतिभा सिंह ने कानपुर विद्या मन्दिर से स्नातक वर्ष 2001 तथा पी०पी०एन डिग्री कॉलेज से वर्ष 2003 में समाजशास्त्र विषय से परास्नातक की उपाधि प्राप्त की। उसके बाद कानपुर के विक्रमजीत सिंह सनातन धर्म कॉलेज के प्रो० एम०एल० वर्मा जी के निर्देशन में "तम्बाकू उद्योग के बाल श्रमिक" शीर्षक पर अपना शोधकार्य पूर्ण कर वर्ष 2007 में पीएच०डी० की उपाधि प्राप्त की। इसके उपरान्त 2008 से लाला महादेव प्रसाद वर्मा बालिका महाविद्यालय, गोसाईंगंज, लखनऊ में स्ववित्तपोषित योजना के अन्तर्गत परास्नातक स्तर पर समाजशास्त्र विभाग में एसि० प्रोफेसर के रुप मे 14 वर्षों तक एवं इसी दौरान 6 वर्षों तक राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी के रुप मे भी रही तथा 2012 से इसी महाविद्यालय मे उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज के अध्यन केन्द्र के रूप मे 14 जून 2022 तक कार्य किया और इस दौरान विभिन्न प्रकार के सेमिनार, पत्र-पत्रिका, शोधपत्र व पुस्तकों का लेखन कार्य भी करती रहीं है एवं उच्चतर शिक्षा चयन आयोग द्वारा वर्ष 2022 में असि० प्रोफेसर समाजशास्त्र के रूप मे चयनित होकर वर्तमान मे डी०बी०एस० कॉलेज, गोबिन्द नगर कानपुर में कार्यरत हैं
More Faculty in Department of Sociology: