डा. नीलम शुक्ला ने बीपीएड, एमपीएड, एम फिल और पीएचडी शारीरिक शिक्षा मे उपाधि अर्जित किया है। वर्ष 1999 से 2006 तक बृहस्पति महाविद्यालय मे अध्यापन और वर्ष 2008 से अद्यतन तक डी बी एस महाविद्यालय मे अध्यापनरत है । इनके द्वारा नार्थ जोन व आल इण्डिया स्तर की खेल टीमो की टीम मैनेजर एवं योग शि़विरो का आयोजन किया गया है । खेल के साथ साथ साहित्य संस्कृति,इतिहास मे भी अभिरुचि है| इन्हे अखिल भारतीय श्री गीता मेँला द्वारा वर्ष 2000 मे कवि भारती सम्मान, स्वामी भास्करानन्द सरस्वती शोध संस्थान द्वारा वर्ष 2016 मे भास्करश्री सम्मान,साहित्य महारथी विश्वम्भरनाथ शर्मा कौशिक स्मारक समिति वर्ष 2018 मे इनोवेटिव लीडरशिप ज एवार्ड, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद द्वारा वर्ष 2023 मे आदर्श शिक्षक सम्मान , कान्यकुब्ज मंच द्वारा वर्ष 2023 मे लोक संस्कृति सम्मान प्राप्त हुआ है। वर्तमान मे डा. नीलम शुक्ला द्वारा सहसंपादक मातृस्थान पत्रिका,एवं सचिव कानपुर इतिहास समिति के दायित्व का भी निर्वहन किया जा रहा है ।
More Faculty in Department of Physical Education: